
प्राथमिक शाला चिखला संकुल केंद्र हिर्री में आज बच्चो द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया।बाल मेला का शुभारंभ पंडित जवाहर लाल नेहरू के छाया चित्र पर प्रबंधन समिति अध्यक्ष दुष्यंत साहू,उपाध्यक्ष जीवन साहू ,उपसरपंच बुद्ध देव पटेल द्वारा नेहरू की छाया चित्र पर माला अर्पण कर तिलक लगाकर किया गया।इस आयोजन में शाला के बच्चो द्वारा अनेकों प्रकार के पकवान घर से बनाकर लाये थे जिनमें इडली,ढोकला,अप्पे,पास्ता, भजिया,मिर्ची भजिया,आलू भजिया,पूड़ी सब्जी,भेल,खस्ता,ठेठरी,फरा,सूजी हलवा मुख्य रूप से इंस्टाल बच्चो द्वारा लगाए गए थे।

बाल मेला में ग्रामीणों ने बच्चो का उत्साह वर्धन हेतु शाला में उपस्थिति देकर बच्चो का उत्साह वर्धन किया।कार्यक्रम के बीच मे सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी बेनी राम वर्मा का आगमन हुवा जिनके द्वारा बच्चो द्वारा लगाए गए इंस्टाल का अवलोकन किया साथ ही बच्चे द्वारा लाये गए सामग्री के बारे में बच्चो से पूछे क्या लाये है ,कोंन बनाया,इनको बनने में क्या क्या सामग्री की आवश्यकता होती है,इनको बनने में कितना खर्च किये ,कितने का बिक्री किये ऐसे सभी बच्चो से बारी बारी से सवाल किए।इसी बीच संकुल के शिक्षकों का आगमन होता गया सभी आगन्तुक शिक्षको द्वारा कार्यक्रम का आनंद लिया और बच्चो का उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम का समापन ग्राम सरपंच श्रीमति रामेश्वरी साहू द्वारा किया गया। सरपंच द्वारा सभी बच्चो के द्वारा लाये गए सामग्री की सराहना की तथा बच्चो को आशीर्वाद के रूप में प्रेरित करते हुवे सभी बच्चो एवम उनके पालकों को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में शाला प्रमुख दिनेश साहू,शिक्षक कुँवर सिंह,हसदा से कैलाश डेहरिया,सावित्री साहू,सेवती से सुभाष नशीने,हायर सेकेंडरी हिर्री से गायत्री देशमुख,दमयन्ती देशमुख, निशा तिवारी,खर्रा से राकेश हरमुख SMC सदस्य दुष्यंत साहू,जीवन साहू,विद्या भारती साहू,द्रोपती साहू,चितरंजन साहू,नंद कुमार साहू,विधायक प्रति निधि ताम्रध्वज साहू,सरपंच श्रीमति रामेश्वरी साहू,उपसरपंच बुद्ध देव पटेल,पंच राजेन्द्र साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Author: mirchilaal
