February 19, 2025 11:58 am

ध्वनि विस्तारक यंत्रों के तेज आवाज व खुले में मांस मटन बिक्री के खिलाफ अजेय भारत संगठन ने खोला मोर्चा

जनदर्शन में कलेक्टर से शिकायत कर कार्यवाही पर दिया जोर

दुर्ग । सामाजिक सेवा संगठन अजेय भारत ने विधि मान्य अवधि के बाद तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्रो के उपयोग और सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम मांस-मटन बिक्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसे लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जनदर्शन में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी से मुलाकात की और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने पर जोर दिया गया। इस दौरान संगठन द्वारा कलेक्टर को आवेदन भी सौंपा गया है। जिसमें ध्वनि विस्तारक यंत्रो के तेज आवाज और खुले में मांस मटन बिक्री से समाज के लोगों को होने वाली परेशानियों का जिक्र किया गया है। मांगो पर कलेक्टर द्वारा शीघ्र ही उचित कार्यवाही करने अजेय भारत के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया गया है। सामाजिक सेवा संगठन अजेय भारत द्वारा कलेक्टर को सौंपे गए आवेदन के माध्यम से बताया गया है कि
दुर्ग शहर छत्तीसगढ़ राज्य में सदैव आपसी सौहार्द्र, एकता व प्रेम का प्रतीक रहा है, लेकिन विगत कुछ वर्षों से धार्मिक व अन्य स्थलों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी दिशा-निर्देश सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नियमाविरुद्ध किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि ध्वनि प्रदूषण से मुक्ति संविधान के अनुच्छेद-21 के तहत जीवन के अधिकार का एक हिस्सा है। प्रात: 6 बजे से रात्रि 10 बजे के समयावधि में सर्वोच्च न्यायालय निर्धारित मापदण्ड के अनुसार ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग निर्धारित है, परन्तु इसका भी उल्लंघन किया जा रहा है। जिसके कारण आसपास निवासरत वृद्धजनों एवं अन्य वर्गों को शारीरिक-मानसिक पीड़ा एवं वेदना का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही प्रतियोगी परीक्षार्थियों एवं अन्य विद्यार्थियों को अध्ययन-अध्यापन में व्यवधान पहुंच रहा है। इसके अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिना अनुमति व अनुज्ञप्ति के अवैध तरीके से खुलेआम मांस-मटन का विक्रय किया जा रहा है। जिसमें दुर्ग शहर के पोटिया चौक, केलाबाड़ी, नयापारा, पोलसायपारा, शनिचरी बाजार व अन्य क्षेत्र शामिल है। इन दुकानों के नजदीक मंदिर व अन्य धार्मिक स्थल भी है, जिससे आमजन के साथ-साथ श्रद्धालुओं को पूजा पाठ एवं आध्यात्मिक कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उनके धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंच रहा है। अजेय भारत संगठन ने कहा है कि उक्त दोनों विषय को लेकर जनता में आक्रोश का माहौल है। यदि उक्त क्षेत्रों में यही स्थिति यथावत रही, तो उक्त प्रभावित क्षेत्रों में कभी भी अप्रिय स्थिति निर्मित हो सकती है। जिसके चलते प्रशासन को शीघ्र ही उक्त मुद्दे पर नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की आवश्कता है।आवदेन सौंपने के दौरान स्मृति नगर गृह सोसायटी अध्यक्ष राजीव चौबे, पार्षद शिवेन्द्र सिंह परिहार, समाजसेवी संजय डहवाल, दिली इंग्ले,कंचन शुक्ला, विश्व हिन्दू परिषद् के महेश यादव, प्रमोद वाघ, विशाल ताम्रकार,प्रकाश साहू, अधिवक्ता ऋषिकांत तिवारी, विजय चौधरी, संतोष यदु, धीरेन्द्र बघेल, आलोक तिवारी, विनोद चंद्राकर, शंकर विश्वास,अहिल्या यादव,दीपक उमरे, संजय चौहान के अलावा अन्य संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More