April 17, 2025 8:12 pm

दुर्ग निगम कर रहा हादसे का इंतजार, बेतरतीब निर्माण से राहगीर परेशान

दुर्ग नगर निगम हनोदा चौक बोरसी से धनोरा पहुंच नाला निर्माण कर रहा है। संभावना है कि करोड़ों की लागत से यह निर्माण हो रहा है निकासी व्यवस्था के लिए बनाई जा रहे नाले में जमकर कोताही बरती जा रही है।
जानकारी के मुताबिक इस नाले में दो पार्ट में काम किया जा रहा है एक हिस्सा बोरसी चौक से कदम प्लाजा तक तो वहीं दूसरा हिस्सा कदम प्लाजा से रजवाड़ा पैलेस के पहले तक का है इन दोनों कामों में नाले की तराई ठीक से नहीं हो रही है।
रहवासियों ने बताया कि नगर निगम से कोई देखरेख करने वाला कोई इंजीनियर सामने मौजूद नहीं रहता जिसको देखते हुए ठेकेदार एजेंसी खूब मनमानी कर रहा है। बेस में भी कोई मजबूती नहीं है वही उसमें डस्ट का उपयोग किया जा रहा है जो की गुणवत्ता को दर्शा रहा है।
रहवासियो ने इसकी मजबूती पर भी सवाल उठाया है और कहा है कि सरिया का इस्तेमाल भी प्रॉपर तरीके से नहीं किया जा रहा है जिससे इसकी क्वालिटी खराब होने की संभावना है।
रहवासियों के आने जाने के लिए नाले के ऊपर स्लैब ढालने के मटेरियल के लिए पैसे मांगे जाने की शिकायत भी मिल रही है।
दुर्घटना की आशंका बनी है लगातार
धनोरा की ओर से आने वाले राहगीर इस काम से परेशान हैं। ठेकेदार ने खोदे गए मिट्टी को सड़क के किनारे रख दिया है। सुरक्षा मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।
किसी प्रकार का घेरा है न कोई स्टॉपर लगा है। मिट्टी के ढेर से सामने आने वाले वाहन ही नहीं दिखाई देते, जिससे दुर्घटना की आशंका लगातार बनी हुई है। ऐसा लगता है कि निगम प्रशासन किसी की दुर्घटना के इंतजार में है। इंजीनियर करण यादव का कहना है कि मॉनिटरिंग डेली की जा रही है लेकिन सुरक्षा मानकों का मॉनिटरिंग करने कोई इंजीनियर उपलब्ध नहीं है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More