
Durg. युवा कांग्रेस की टीम एवं ग्रामीणों ने मिठाई खिलाकर बुके देकर की खुशी जाहिर
जिसमे प्रमुख रूप से धर्मेश देशमुख उपाध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस मिनिकेतन यादव किशोर पारकर गोपी सिन्हा अंकित सेन डोमार देशमुख खिलेश्वर यादव जशवंत गोश्वामी सुजीत देशमुख आशीष देशमुख सभी ने एक साथ खुशी जाहिर किये.

धर्मेश देशमुख ने कहा कि गाँव समाज के लिए गौरवशाली क्षण है भाई उत्तम एवं अभिभावकों को इस सफलता के लिए कोटि कोटि बधाई एवं शुभकामनाएँ आज आपकी की मेहनत, उचित शिक्षा और संस्कार का प्रतिफल इस होनहार बेटे के रूप मे सामने आया है। आज हम सभी सामाजिक क्षेत्रीय व्यक्तियों को गर्व करने का दिन है। इस बड़ी कामयाबी के पीछे आप जैसे माता का त्याग और समर्पण का मजबूत आधार होता है।
यह केवल बेटे की जीत ही नही है बल्कि आप माता की भी जीत है ।

Author: mirchilaal
