
अंडा। छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित बालोद जिले के ग्राम पिरीद एक ऐसा गांव है जहां नारियल को गणेश जी का रूप दिया जाता है जिसकी शुरुआत सागर देशमुख ने किया है करीबन 2021 से नारियल में गणेश जी की आकृति दिया जाता है गणेश जी का अलग-अलग तरह से सजावट डिजाइन देते हैं। वे इस कलाकृति को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, मुख्यमंत्री को अवगत करा रहे हैं। वे चाहते हैं कि शासन प्रशासन इस कलाकृति को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाये साथ ही इस कलाकृति की व्यापक स्तर पर शासन प्रशासन द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण लगाकर लोगों को रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं।

पिरीद गांव पहला ऐसा गांव है जहां नारियल से गणेश जी की आकृति दिया जाता है। इस कला को एक नई ऊर्जा के साथ पहचान मिलना चाहिए, इस कलाकृति को शासन प्रशासन के द्वारा सम्मान मिलना चाहिए।
सागर देशमुख ने बताया कि हमारी इस कला को ललित चंद्राकर (विधायक दुर्ग ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण) ने आश्वासन दिया है कि इस कला को वे राष्ट्रपति, और राज्यपाल से अवगत करवाएंगे और कला के क्षेत्र में इस कलाकृति को और भी लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

Author: mirchilaal
