
Bhilai. इस वर्ष कूर्मि संझा तथा प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन तुलसी (तिल्दा-नेवरा) में 21 दिसंबर शनिवार एवं 22 दिसंबर रविवार को आयोजित किया जा रहा है। युवा कूर्मि मित्र मंडल भिलाई नगर, छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज तथा मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा -राज के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम तुलसी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक मां बंजारी धाम मढ़ी में आयोजित किया गया। जिसमें युवा कूर्मि मित्र मंडल के अध्यक्ष-दिनेश गौतम, उपाध्यक्ष-अजय चंद्राकर, कोषाध्यक्ष-कृतराम मढ़रिया, कूर्मि संझा के संयोजक गोपाल कृष्ण वर्मा, महिला प्रभारी-रीना देशमुख,ठाकुर राम वर्मा जी राजप्रधान (छ ग मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा-राज) तथा तिल्दा -राज के ग्राम-तुलसी से दीपक वर्मा, हरिराम वर्मा, मनहरण वर्मा, शिवकुमार वर्मा उपस्थित रहे।


Author: mirchilaal
