June 22, 2025 2:32 pm

रूंगटा पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में अभय प्रताप को उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मानित


भिलाई। रूंगटा पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान क्लास पांचवी के छात्र अभय प्रताप सिंह इंटरहाउस एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अभय प्रताप ने अपनी उपलब्धि का श्रेय शिक्षिका लेखा , रूप, अभिरुचि, चेतना , मार्ट स्निथ , नीति बक्शी , सिंधिया और प्राचार्य दीप्ति , मधुरा , प्राचार्य राजीव , ईशान समेत स्कूल के सभी शिक्षकों का रहा है। छात्र अभय एक यूट्यूबर और मॉडल हैं। कार्यक्रम में अतिथियो में उपमुख्यमंत्री अरुण साव के अलावा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर जोंटी रोड्स, राजेश चौहान, रूंगटा स्कूल के चेयरमैन संजय रूंगटा, साकेत रूंगटा, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन समेत अन्य मौजूद थे

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Poola Jada

Read More