
दुर्ग. सेठ बद्रीलाल खण्डेलवाल शिक्षा महाविद्यालय, दुर्ग में दिनांक 02 दिसंबर से 4 दिसंबर तक तीन दिवसीय कार्यशाला नई तालीम एक कार्यात्मक अनुभव विषय के अंतर्गत आयोजित की गई। इसके द्वारा छात्रों को चित्रकला का प्रशिक्षण दिया गया। यह चित्रकला सम्पूर्ण राम चरित्र मानस पर आधारित रखी गई। जिसमें मुख्य अतिथि एवं प्रशिक्षिका श्रीमती अश्विनी करंबे (एस.एस.एम कला एकादमी की निर्देशिका) रही।

प्राचार्य डॉ. उमाकांती सिंह ने बताया कि प्रथम दिवस में उनके द्वारा चित्रकला संबंधी आधारभूत जानकारी दी गई। द्वितीय दिवस में बारीकियों को समझाया गया तथा आकृति निर्माण संबंधी जानकारी दी गई एवं प्रकरण चयन में सहयोग किया गया। तृतीय दिवस में कार्य सम्पूर्ण किया गया। छात्राध्यापकों ने रुचिपूर्वक सहभागिता दी एवं उत्साह के साथ कार्य को पूर्ण किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपनी प्राचीन संस्कृति से छात्रों को परिचित कराना था। कार्यक्रम में महाविद्यालय के 90% छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम की मुख्य प्रशिक्षिका अश्वनी करंबे ने बताया कि छात्र-छात्राओं को सम्पूर्ण राम चरित्र मानस पर आधारित विषय पर चित्रकला करने विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बहुत ही शानदार तरीके से ब्रश के सहारे अपनी कला को उभारे हैं।
उपर्युक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राध्यापक श्रीमती अर्चना तिवारी एवं क्रीडाधिकारी श्रीमती अर्चना षडंगी के निर्देशन में सम्पन्न किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमाकांती सिंह एवं अध्यक्ष प्रवीण चंद्र तिवारी के द्वारा कार्यक्रम की सरहाना की गई, इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का सक्रीय सहयोग प्राप्त हुआ।

Author: mirchilaal
