February 19, 2025 11:47 am

कूर्मि संझा 2024 की तैयारी बैठक संपन्न

Bhilai.युवा कूर्मि मित्र मंडल भिलाई नगर, छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज एवं मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज के संयुक्त तत्वावधान में 21 व 22 दिसंबर 2024 को तुलसी, तिल्दा में आयोजित होने वाले दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन एवं कूर्मि संझा की तैयारी बैठक कूर्मि भवन सेक्टर 7 भिलाई नगर में रखा गया जिसमें विशेष रूप से प्रथम दिवस पंद्रह सौ महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालने की तैयारी व मिलन पत्रिका के प्रकाशन तथा कूर्मि संझा आयोजन हेतु अब तक की कार्य योजनाओं पर विशेष चर्चा किया गया। इस बैठक में विशेष रूप से गोपाल कृष्ण वर्मा संयोजक कूर्मि संझा, दिनेश गौतम अध्यक्ष युवा कूर्मि मित्र मंडल,लता ऋषि चंद्राकर,ईशवरी वर्मा, मोरध्वज चंद्राकर,अजय चंद्राकर, हेमंत चंद्रा, पीला राम वर्मा, योगेन्द्र वर्मा, राजेश वर्मा, पवन चंद्राकर, रीना देशमुख, माया अमृत, रश्मि देशमुख,रुपा वर्मा एवं कूर्मि संझा के ऊर्जावान कार्यकर्ता उपस्थित थे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More