April 17, 2025 8:33 pm

महंगे कपड़े और जूता पहनने की शौक ने बना दिया नशीले सिरफ़ का तस्कर, आरोपी सौरभ कामड़े गिरफ्तार

भिलाई । दुर्ग जिले के कुम्हारी पुलिस ने एसपी जितेंद्र शुक्ल के आदेश पर ACCU (क्राइम ब्रांच) की मदद से नशीले सिरफ़ का सप्लाई करने वाला तस्कर ग्राम – मर्रा, तहसील-पाटन, जिला-दुर्ग निवासी सौरभ कामड़े पिता भुवन लाल कामड़े को गिरफ्तार किया है ।
कुम्हारी पुलिस ने मामले का खुलासा किया है, जानकारी के मुताबिक रविवार को कुम्हारी पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशीला सिरफ़ दो आरोपी संदीप सिंह पिता वीर सिंह मुंडा पंजाबी व आरोपी सोहेल खान पिता जमील खान के कब्जे से जजंगिरी प्रीति ढाबा के पास बरामद किया था। कब्जे से जुमला जब्ती सिर्फ 06.3 लीटर कीमती 10795 रुपये एवं मोटर सायकल जुमला कीमती 40795 रुपये जप्त किया था। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 22(ग) व धारा 8 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपीयो से पूछताछ के दौरान पता चला कि मुख्य सप्लायर व मास्टर माइंड सौरभ कामड़े है, जिसके बाद से क्राइम यूनिट व कुम्हारी पुलिस आरोपी सौरभ कामड़े का सरगर्मी से तलाश कर रहा था।
क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी सौरभ कामड़े को घेराबंदी कर पकड़ने के बाद कुम्हारी पुलिस उनसे घंटो पूछताछ किया जिसमें कई सिंडिकेट व सप्लायर का नाम पता चला है। बताया जाता है कि वे महंगे कपड़े, जूते व ऐशो-आराम की जिंदगी जीने नशीले सिरफ का सप्लाई करता था।
पुलिस ने आरोपी सौरभ कामड़े को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More