February 19, 2025 1:11 pm

लाखों रुपए के अवैध गांजे के साथ दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

दुर्ग पुलिस की नशे के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही

दुर्ग पुलिस द्वारा “संकल्प एक युद्ध नशे के विरूद्ध” के अंतर्गत की गई कार्यवाही तीन राज्यों (उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़) से मादक पदार्थ तस्करी का जुड़ा तार, अवैध गांजा बिक्री करने वाले 02 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी कब्जे से 28.200 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं एक नग मोबाईल किमती 5,65,000/-रू. जप्त,

अवैध गांजा बिक्री के अवैध कारोबार के खिलाफ दुर्ग कोतवाली पुलिस को अवैध रूप से गांजा विक्रय/परिवहन करने वालो को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुयी हैं। दिनांक 05 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर जिला अस्पताल दुर्ग के आगे नल घर के पास शैलेन्द्र कुमार पाठक पिता रविन्द्र नाथ पाठक उम्र 46 साल, और शैलेष कुमार लालमन प्रसाद उम्र 24 साल दोनो निवासी कबीर नगर उत्तरप्रदेश को अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक पदार्थ (गांजा) बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहे हैं कि सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद आरोपीगणो को घेराबंदी कर पकड़कर कब्जे से 28.200 किलो ग्राम गांजा कीमती 5,60,000/- रू. एवं एक नग रियलमी कंपनी का मोबाईल कीमती 5000/- रू. कुल जुमला कीमती 5,65,000/- रू. को शीलबंद कर कब्जा लिया गया। आरोपीगणों का कृत्य धारा स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 20 (बी) के अन्तर्गत अपराध घटित करना पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 624/2024, धारा स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 20 (बी) के तहत् कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में सउनि पूरनदास, प्र.आर. चेतन साहू, योगेश चंद्राकर, आर. उत्कर्ष सिंह, प्रशांत पाटनकर, अलाउद्दीन शेख, सुरेश जायसवाल, आर. चालक नवीन यादव की सराहनीय भूमिका रही।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More