February 19, 2025 6:30 pm

भारी-भरकम बिजली बिल से हैं परेशान… तो पढि़ए यह खबर… सस्ती बिजली का मिलेगा 10 हजार लोगों को लाभ …!

बिजली के भारी-भरकम बिल से परेशान हैं और इससे राहत पाना चाहते हैं, तो सौर ऊर्जा बेहतर विकल्प हो सकता है। बिजली की ज्यादा खपत वाले लोगों को राहत पहुंचाने और सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने सरकार भी पहल कर रही है। इसी के तहत सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना बनाई गई है। इसके माध्यम से नए साल में जिले के 10 हजार लोगों को सौर ऊर्जा से जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है।

दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के बेहतर क्रियान्वयन और लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिला स्तर पर बैठक ली। बैठक में योजना की गाइड लाइन, संभावित चुनौतियों और लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई। ईई सीएसपीडीएल छगन शर्मा ने बताया कि नगर निगम व जनपदवार जिले में अधिक खपत वाले घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई है। जिसके आधार पर अधिक खपत वाले उपभोक्ताओं को योजना से जोडऩे के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

यह है सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना

सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने और लोगों को बिजली के बोझ से राहत देने के उद्देश्य से भारत सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना बनाई गई है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत देश के लाखों घरों में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा सोलर पैनल की स्थापना पर 78 हजार रूपए तक की सब्सिडी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त, सस्ती ब्याज दर पर ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More