
दुर्ग। श्मशान घाट की भूमि की अवैध शासकीय तबादले को निरस्त कराने के लिए ग्रामीणों ने आज आयुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपे हैं।
ईलेश्वर गायकवाड ने बताया कि शासकीय तबादला भूमि सर्वजाती कब्रिस्तान व शमशान भूमि थी जिसके विधि विरुद्ध आदेश से ग्रामवासियों के कफन दफन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पूर्वजों की कब्रओ को नष्ट किया जा रहा है जिससे ग्राम वासियो में भारी रोष उत्पन्न हो रहा है उक्त स्थिति में न्यायिक निराकरण के लिए कलेक्टर दुर्ग के अक्षय पित्त आदेश को निरस्त करने बाबत अपील दिनांक 17 अगस्त 2023 को प्रस्तुत की गई है इसके निराकरण विलंब होने के कारण ग्राम वासी आक्रोर्षित और दुखी है। प्रकरण का शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण करने की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने ज्ञापन सौपा है।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से ग्रामवासियों ईलेश्वर गायकवाड (पंच ग्रामपंचायत नगपुरा),मन्नू यादव(पंच ग्रामपंचायत नगपुरा),गौत्रहीन माण्डले(पंच ग्रामपंचायत नगपुरा), तिजनबाई माण्डले(पंच ग्रामपंचायत नगपुरा),रेणु धनकर(पंच ग्रामपंचायत नगपुरा),पूर्णिमा देवांगन(पंच ग्रामपंचायत नगपुरा),जयंत देशमुख (पूर्व जिला पंचायत सभापति),कोमल माण्डले,धर्मेश देशमुख,आकाश सेन,कृष्ण कुमार देवांगन,यशवंत देशमुख,हेमंत कुमार साहू,पंकज सिंह,विकास साहू,विक्रांत ताम्रकार,अनिल देशमुख,दीपांकर साहू,राहुल साहू सहित अन्य मौजूद रहे।


Author: mirchilaal
