February 19, 2025 1:49 pm

लीनेस क्लब के नए पदाधिकारियों ने ली शपथ

दुर्ग । लीनेस क्लब भिलाई सेन्ट्रल की नई टीम ने सूर्या होटल में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम की अध्यक्षता इमिजिएट प्रेसिडेंट ली वर्षा गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि के रुप में डिस्ट्रिक्ट सीएम संपदा की वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट रश्मि अग्रवाल मौजूद रही। उन्होने हमारे संस्कार-हमारी संस्कृति पर जोर देकर क्लब की गतिविधियों का संचालन करने का आव्हान किया। शबाना ने नई टीम की अध्यक्ष कमलेश शर्मा, सचिव रानी,कोषाध्यक्ष खुशबु बनी, टेमर निशा जैन, टेलट्वीस्टर ज्योति बृजपुरिया , ग्रिटर कल्याणी गुप्ता,पीआरओ शिखा ठाकुर को पद की शपथ दिलवाई। एमओसी शिखा और सरिता मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर क्लब की अनीता तिवारी, ममता गोयल, पदमा अग्रवाल, संजना, उमा राय, उपासना, सविता भटनागर, नीता के अलावा अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More