
Durg. अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा राष्ट्र जागरण 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ 25 दिसम्बर से 28 दिसम्बर ग्राम कोड़िया हनोदा दुर्ग छ ग मे आयोजित किया गया है 25 को कलश यात्रा 26 दिसम्बर को वेद मंत्रो द्वारा यज्ञ प्रारम्भ व युवा सम्मलेन 27 दिसम्बर को गायत्री मंत्र दीक्षा, विद्या आरम्भ संस्कार,पुंसवन संस्कार, व महिला जागरण कार्यशाला आयोजित किया गया है कार्यक्रम मे शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे टोली नायक नरेन्द विधार्थी, डॉ डी पटेल, गायन तापेश्वर सांडिया, शिवम कुमार, मृणाल पाल द्वारा यज्ञ संपन्न कराएं कार्यक्रम मे दयाराम साहू पूर्व विधायक, श्रीमती कुंती साहू, श्रीमती रामशीला साहू पूर्व मंत्री, एस पी सिंह, लोकनाथ साहू, डॉ एन के सिन्हा , उमेश साहू, डॉ पी एल साव,मेघा राठी, श्रीमती रजनी रॉय, अनीता साव, मीनाक्षी विश्वास, सुलेखा साहू, रामस्वरूप साहू, मोहन उमरे, युगल किशोर साहू, युवराज साहू गायत्री परिवार के परिजनों के साथ 1000की संख्या मे श्रद्धांलू उपस्थिति थे कार्यक्रम की जानकारी आदित्य भारद्वाज ने दी.


28 दिसंबर
6 से 7.30 प्रातः योग,ध्यान 8.30 से 2 बजे — यज्ञ एवं विभिन्न संस्कार 2 से 3 बजे – टोली विदाई एवं सम्मान समारोह भोजन भंडारा 11 बजे से
विशेष
भव्य सप्त क्रांति चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है l साहित्य स्टाल ,विभिन्न झांकी,विभिन्न सामग्री वितरण स्टाल,
मां भगवती भव्य भोजन भंडारा l अपने इष्ट मित्र ,परिवार सहित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस दिव्य,भव्य,अमूल्य अवसर पर आध्यात्मिक ऊर्जा का लाभ अवश्य उठाएं ,जीवन धन्य बनाए l इस श्रेष्ठ ,यादगार पल के अवसर से न चुके l


Author: mirchilaal
