February 19, 2025 3:08 pm

नववर्ष के आगमन पर कुथरेल में 31 दिसंबर को भव्य रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन

दुर्ग। नववर्ष के आगमन पर भव्य रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन युवा मंडल एवं समस्त ग्रामवासी कुथरेल के द्वारा हाई स्कूल मैदान कुथरेल में किया गया है। इस रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता में तीन स्तर पर पुरस्कार दिया जाएगा जिसमें सामूहिक पुरस्कार युगल पुरस्कार और एकल पुरस्कार रखा गया है। जिसमें 10001 ₹ से लेकर 1001 ₹ तक पुरस्कार की राशि रखी गई है। साथ ही सभी प्रतिभागियों को फोटो फ्रेम भी दिया जाएगा।
आयोजन को लेकर समिति के अध्यक्ष समीर साहू ने बताया कि विगत वर्षों से 31 दिसंबर को रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन हमारे ग्राम कुथरेल में किया जाता है और इस बार भी 31 दिसंबर को कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें गांव के पूरे युवा साथियों के द्वारा भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर सारी तैयारियां की जा रही है। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि दुर्ग ग्रामीण में यह आयोजन ऐतिहासिक आयोजन होने वाला है क्योंकि इस आयोजन में राज्य स्तरीय कलाकारों द्वारा भाग लिया जा रहा है। विशेष तरह के लाइटिंग साउंड और एलईडी से सुसज्जित यह रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता ग्रामीण स्तर पर बड़े मैयने रखने वाले हैं।
इस आयोजन में समिति के उपाध्यक्ष उमेश साहू, दुर्गेश साहू सचिव युवराज देशमुख सह सचिव दिलीप साहू कोषाध्यक्ष दुष्यंत देशमुख सदस्य गण मेघनाथ साहू राजू चंद्राकर बबलू मानिकपुरी भारत यादव दौलत सिन्हा भीष्मप्रताप देवांगन भावेश चंद्राकर भोज निर्मलकर चुरामन साहू लकी साहू लल्ला साहू गेसलाल सेन नरेंद्र मानिकपुरी हेमलाल साहू पोषण ढीमर मनीष चंद्राकर राहुल चंद्राकर शुभम देशमुख अजय साहू देवनारायण सोनवानी कृष्णा देशमुख केवल यादव प्रणव चंद्राकर जीतू सेन बंटी चंद्राकर लोकेश साहू खिलेन्द चंद्राकर सूरज चंद्राकर गामन साहू के साथ ग्रामीण युवा सक्रिय रूप से शामिल हैं।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More