June 22, 2025 1:24 pm

कातुलबोर्ड के शासकीय स्कूल में 60 लाख से विकास कार्य, विधायक गजेन्द्र यादव ने किया लोकार्पण


दुर्ग। कातुलबोर्ड के शासकीय स्कूल में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गजेन्द्र यादव ने स्कूल के बच्चों संग फीता काटकर अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किये। अब पढ़ाई करने भवन की समस्या नहीं आएगी। स्कूल के जर्जर कक्ष का संधारण तथा टॉयलेट निर्माण के लिए भी भूमिपूजन किया गया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य की सौगात मिल रही है। शिक्षा के क्षेत्र में दुर्ग आगे बढ़ाने शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने कई पहल किये है। शहर के कई शासकीय स्कूलों के जर्जर भवन का संधारण कराने शासन से स्वीकृति दिलाये है ताकी शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों की शिक्षा में भवन की बाधा न बने। इस दौरान बच्चों को सम्बोधित करते हुए नियमित स्कूल आने और अच्छे से पढ़ाई करने प्रेरित किये। विधायक गजेन्द्र ने बच्चों से पढ़ाई के बारे जानकारी लिए और उपस्थित शिक्षकों से कहा की बच्चों की पढ़ाई में कमी नहीं होनी चाहिए। निर्धारित समय में कोर्स पूरा करने और परीक्षा की तैयारी कराने कहा ताकी स्कूल के सभी बच्चे अच्छे अंक से उत्तीर्ण हो। कार्यक्रम में उपस्थित शाला विकास समिति के अध्यक्ष व सदस्यो से भी आग्रह किये की समय समय आयोजित बैठक में अपनी उपस्थिति देकर स्कूल की गतिविधियों की मॉनिटरिंग करें।

कातुलबोर्ड वार्ड 60 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में 16 लाख की राशि से 2 अतिरिक्त कक्ष लोकार्पण, शासकीय प्राथमिक शाला में 29 लाख की राशि से 3 अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण तथा कुछ माह पूर्व वार्ड भ्रमण के दौरान शासकीय पूर्व. मा. शाला के शिक्षकीय स्टॉफ ने में स्कूल परिसर में बालक बालिकाओं के अलग अलग टॉयलेट, अतिरिक्त कक्ष बनाने की मांग किये थे, ताकी बच्चों की पढ़ाई में भवन की समस्या न हो। विधायक गजेन्द्र यादव के पहल से शासन से विकास कार्य हेतु प्रशासकीय स्वीकृति मिलने पर आज भूमिपूजन किया गया।
इस दौरान पार्षद जयश्री जोशी, देवनारायण चंद्राकर, अरुण सिंह, कांशीराम कोसरे, पूर्व पार्षद अल्का बाघमार, श्वेता ताम्रकार, जयश्री राजपूत, मंडल अध्यक्ष कौशल साहू, मनमोहन शर्मा, शाला विकास समिति के अध्यक्ष विक्रम यादव, छवि साहू, आरईएस एसडीओ सीके सोने, उपअभियंता अश्वनी द्विवेदी उपस्थित रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More