
दुर्ग। दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज नगर इकाई दुर्ग का 21 वां वार्षिक मिलन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल दुर्ग लोकसभा एवं अध्यक्षता भारतेंदु गौतम अध्यक्ष नगर इकाई दुर्ग ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसके बाद मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन हुआ इसके बाद नगर इकाई दुर्ग द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन और सचिव द्वारा प्रतिवेदन पढ़ा गया कोषाध्यक्ष द्वारा वार्षिक आय व्यय वाचन किया गया एवं महिला अध्यक्ष समिति द्वारा प्रतिवेदन पढ़ा गया।


नगर इकाई द्वारा पुरखा के सुरता सम्मान का आयोजन किया गया जिसमें संस्थापक सदस्य गण नगर इकाई दुर्ग के सदस्यों का सम्मान किया गया जिसमें महेंद्र दिल्लीवार, रामदीन देशमुख, कालीचरण देशमुख, दीपक देशमुख, भूखाराम देशमुख, स्वर्गीय यादराम, द्वारिका देशमुख, अयोध्या प्रसाद देशमुख, कुलेश्वर प्रसाद देशमुख, अमर ज्योति सुखतेल, स्व येमलाल देशमुख, नीलकंठ देशमुख, दरबारी लाल देशमुख, गिरधरलाल देशमुख, चुम्मन लाल देशमुख, अर्जुन सिंह हरमुख, फतेलाल गौतम, अश्वनी सुखतेल शामिल हैं।
प्रतिभा सम्मान की कड़ी में मनीषा सुखतेल (सीजी पीएससी) खेमराज देशमुख (पी.एच.डी) समीक्षा बेलचंदन (आईआईएम अहमदाबाद) वरुण देशमुख (आई आई आई टी) किया गया।
सेवानिवृत्ति सम्मान छन्नूलाल देशमुख, तेजराम देशमुख, भानुशंकर बेलचंदन, पवन हरमुख, यमन सिंह गौतम, पोषण लाल देशमुख, नरेंद्र देशमुख, श्रीमती ऊषा देशमुख, हितेश देशमुख, युगल किशोर दिल्लीवार, वामन कुमार भारदीय, नेमित देशमुख, भूपेश दिल्लीवार, नरोत्तम देशमुख का किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तिथि प्रीतपाल बेलचंदन, नमन देशमुख, सौरभ देशमुख, मोनिका सुखतेल और विशेष अतिथि डॉ राजेंद्र हरमुख, यशवंत दिल्लीवार, अशोक देशमुख, मिलाप देशमुख, प्रीती देशमुख, योगेश्वर देशमुख एवं अन्य आमंत्रित अतिथि में अध्यक्ष नगर इकाई राजनंदगांव भिलाई बालोद एवं दल्ली राजहरा नगर इकाई उपाध्यक्ष धर्मेंद्र देशमुख सचिव जितेंद्र देशमुख कोषाध्यक्ष उत्तम देशमुख सह सचिव सोहन देशमुख महिला अध्यक्ष श्रीमती चुन्नी देशमुख उपाध्यक्ष रुक्मणी देशमुख सचिव सुनीता देशमुख कोषाध्यक्ष केंवरा देशमुख सहसचिव अनीता हरमुख उपस्थित रहे।

Author: mirchilaal
