February 19, 2025 10:57 am

भाजपा की कथनी करनी में अंतर किसानों को धान का 3100 रुपए प्रति कुंटल एकमुस्त देने में नाकाम – जयंत देशमुख

दुर्ग। राजीव भवन दुर्ग में जिला युवा कांग्रेस की बैठक आहूत हुई जिसमे 10 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को काला झंडा दिखाकर विरोध करने का निर्णय लिया गया !
ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार जिसके विष्णु देव साय मुख्यमंत्री हैं चुनावी घोषणा पत्र 2023 में आपकी सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों को धान के फसल का समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति कुंटल एकमुस्त भुगतान करने का वादा किया था इस वर्ष 14 नवंबर 2024 से धान खरीदी चालू हो गया किंतु आज दिनांक तक किसी भी किसान को 3100 रुपए एक मुफ्त भुगतान नहीं मिला है जो कि छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ वादा खिलाफी है इतना ही नहीं धान खरीदी में टोकन से लेकर टोकन वितरण में अनियमिता व सिस्टम का फेल हो जाना धान के तौल में किसानों से अधिक धान लेकर डंडी मारा जा रहा है एवं सभी समितियो में जाम की स्थिति बनी हुई है। ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ निर्माण के 23 वर्ष के इतिहास में धान की खरीदी की अव्यवस्था ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है और भारतीय जनता पार्टी के कुशासन में किसानों को न केवल प्रायोजित तरीके से परेशान किया जा रहा है अपितु 3100 रुपए एक मुफ्त भुगतान न करके किसानों के साथ छल किया जा रहा है, जिसका जिला युवा कांग्रेस दुर्ग पुरजोर विरोध करती है एवं छत्तीसगढ़ शासन से यह मांग करती है कि दिनांक 9 जनवरी 2025 दिन गुरुवार तक किसानों के खाते में अंतर की राशि का भुगतान नहीं किया जाता है तो उस स्थिति में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम नागपुरा में होने वाली 10 जनवरी 2025 के कार्यक्रम जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित होने वाले हैं उन्हें जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण के नेतृत्व में हजारों किसानों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा काला झंडा दिखाकर कालिक पोता जाएगा जिसकी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ शासन एवं उनके मुख्यमंत्री और विधायकों की होगी । भाजपा छत्तीसगढ़ के किसानों के खिलाफ वादा खिलाफी कर रही है।


ज्ञापन में जिलाध्यक्ष जयंत देशमुख के नेतृत्व में धर्मेश देशमुख , फिरोज ख़ान , अमृत सिंह राजपूत , ललिता साहू कमल नारायण,पुकेश्वर साहू, अरुण चक्रधारी,ऋतुवेश, हरमुख धामण देव, कार्तिक,रूपेंद्र कुमार ,सूरज कुमार ,सूरज यादव,अजय ठाकुर,सुबेंद्र कुमार, गुलशन कुमार,सुभम देशमुख, ऋतिक रंजन नायक,सूरज कुटेल,खेमचंद जैन,ईश्वरदास,गोविंदा निषाद,संदीप निर्मल,विकाश साहू,आकाश सेन,ललिता साहू,फिरोज खान,सूरज, धर्मेश देशमुख, मिनिकितन यादव,देवेंद्र देशमुख,राहुल साहू, दीपांकर साहू,प्रकाश साहू,अजय वर्मा,पंकज सिंह, यशवंत देशमुख, हेमंत साहू, विक्रांत ताम्रकार,अमृत सिंह राजपूत, ईशु साहू,हेमंत साहू अहिवारा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More