
दुर्ग विकासखंड के ग्राम चिंगरी में नववर्ष के अवसर पर गांव के समस्त देवी देवताओं और समस्त पितरों के स्मृति में मां अम्बे दुर्गोत्सव नवयुवक मंडल द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला एवं प्रोन्नत प्राथमिक शाला भाटापारा में नेवता भोज का आयोजन सोमवार को किया गया। इस मौके पर लगभग 180 बच्चों ने पौष्टिक भोजन का लुत्फ उठाया। शासन द्वारा प्रत्येक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में इस तरह के आयोजन करने समाजसेवियों एवं सक्षम नागरिकों को बढ़ावा देने अपील की जाती है ताकि बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य मे मदद मिलती रहे।

मां अम्बे समिति करते रहती है सेवा मूलक कार्य
इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक जितेंद्र चंद्राकर ने कहा कि यह आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण और काबिले तारीफ है। वहीं प्राथमिक स्कूल के प्रमुख मेघराज देशमुख ने भी इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है समिति के सेवा भाव देख मन गदगद हो गया। प्रोन्नत शाला भाटापारा के प्रमुख भोजराम देशमुख द्वारा युवा समिति को शाबाशी दी। युवाओं द्वारा किए गए इस आयोजन की समस्त शिक्षकों ने खुले दिल से प्रसन्नता जाहिर की। जिसमें शिक्षक देवेन्द्र वर्मा ,डी एल देशमुख, पार्वती साहू, ऋचा अवस्थी,पूजा चंद्राकर , सुमन देशमुख ,रश्मि साहू शामिल रहे।
इस अवसर पर मां अम्बे दुर्गोत्सव समिति के लेखराम साहू,साकेत पटेल, उपेन्द्र देशमुख, जानेंद देशमुख, गुलाब देशमुख, टिकेंद्र पटेल, खोमेंद्र साहू, पंकज देशमुख, चंद्रशेखर साहू, लाकेश देशमुख एवं अन्य शामिल रहे।

Author: mirchilaal
