February 19, 2025 10:21 am

केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा देश का पहला साथी बाज़ार दुर्ग का शिलान्यास

Durg. कैट अध्यक्ष मोहम्मद अली हिरानी ने बताया कि दिनांक 10/01/25 को साथी बाज़ार का शिलान्यास केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा । यह देश के सभी ज़िला में खुलवाने की योजना है , देश का पहला साथी बाज़ार दुर्ग में शिलान्यास होगा ।साथी बाज़ार में वह सभी सुविधा होगी जो मॉल में रहती है जैसे मल्टीप्लेक्स थिएटर, गेम जोन , फ़ूड जोन इत्यादि , इसके अलावा किसान की आय दुगनी करने एग्री माल , कोल्ड स्टोरेज इत्यादि यहाँ बनेगा । महिला गृह उद्योग प्रॉडक्ट्स बेचने सुपर बाज़ार भी बनेगा । इसमें लोकल सभी ऊधमी भी अपने प्रॉडक्ट्स विक्रय कर सकेंगे ।
चेंबर के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला ने बताया कि साथी बाज़ार में पाँच विभिन्न साइज की दुकान का प्लान है जिसमे 150, 300, 600, 2000 aur 4000 वर्ग फीट की दुकान उपलब्ध रहेगी जो की छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के सहयोग से आबंटित होगी निविदा द्वारा ।

                 चेंबर के प्रदेश मंत्री अशोक राठी ने बताया कि मनीष शाह  फ़ीफ़ा नेशनल कोर्डिनेटर अनुराग लाल छत्तीसगढ़ कॉर्डिनेटर, और गजेंद्र चंद्राकर इंद्रागांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर एवं कलेक्टर मैडम दुर्ग की मेहनत से दुर्ग में देश का पहला साथी बाज़ार का शिलान्यास होने जा रहा है ।चेंबर के चेयरमेन पवन बडजात्या ने बताया कि मंत्री के दुर्ग दौरे में समय अभाव की वजह से इसका शिलान्यास नागपुरा जैन मंदिर से वर्चुअल किया जाएगा । कैट अध्यक्ष मोहम्मद अली हिरानी ने बताया कि वहाँ छत्तीसगढ़ चेंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी भी उपस्थित रहेंगे । दुर्ग से चैम्बर एवं कैट के सभी पदाधिकारी वहाँ उपस्थित रहेंगे ।
mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More