
Bhilai. कल्याण महाविद्यालय शिक्षा संकाय के द्वारा सामुदायिक कार्य का आयोजन ग्राम देव बलौदा चरोदा जिला दुर्ग में दिनांक 8 जनवरी 2025 को किया गया। सामुदायिक कार्य हेतु बीएड के प्रशिक्षार्थी एवं प्राध्यापक कल्याण महाविद्यालय परिसर से प्रातः 7:30 बजे ग्राम देवबलौदा के लिए प्रस्थान किए। प्रातः 8:00 बजे सभी विद्यार्थियों ने रैली का आयोजन किया। रैली को शिक्षा संकाय की विभाग अध्यक्ष डॉ बनिता सिन्हा, सामुदायिक कार्यक्रम के प्रभारी डॉक्टर अनिर्बन चौधरी एवं डॉ एन पापा राव ने संबोधित कर रवाना किया।
इस रैली में नशा मुक्ति, साक्षरता, लिंग भेद इत्यादि से संबंधित नारों के द्वारा ग्रामवासियो में चेतना एवं जागरूकता का प्रसार किया गया।

स्वल्पाहार के पश्चात सभी प्रशिक्षक विभिन्न दलों में विभाजित हुए, जिसमें प्रथम दल ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित कार्य, द्वितीय दल ने विद्यालय शिक्षण से संबंधित कार्य, तृतीय दल ने विद्यालय सौंदर्यकरण का कार्य, चतुर्थ दल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी तथा पंचम दल ने ग्राम सर्वेक्षण का कार्य किया। सभी दलों का नेतृत्व क्रमशः डॉ आरती मिश्रा, डॉ सुमित्रा मौर्य, डॉ के नागमणि, डॉ कविता वर्मा, डॉ अनुपम भोंसले, डॉ अनीता श्रीवास्तव, छाया सोनपिपरे एवं डॉ शबाना ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन कर किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधान पाठिका श्रीमती सूर्य शिखा, कल्याण कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनय शर्मा, शिक्षा संकाय के विभाग अध्यक्ष डॉ बनिता सिन्हा उपस्थित थे। निर्मल कोसरे ने अपने छात्र जीवन को याद किया तथा प्रशिक्षार्थियों को मेहनत एवं आत्मविश्वास से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में कठिनाइयां आती है लेकिन उनका सामना डटकर करना चाहिए। उन्होंने शिक्षण कार्य को निष्ठा से करने पर बल दिया। कल्याण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय शर्मा ने शिक्षा एवं समुदाय के संबंधों पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने कहा कि अच्छा शिक्षक वही बन सकता है जो समुदाय से जुड़कर कार्य करता है। शिक्षण कार्य को सेवा के रूप में करने पर बल दिया गया। उन्होंने सामुदायिक कार्य को महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इससे प्रशिक्षार्थियों में आत्मविश्वास का विकास होता है।
शिक्षा संकाय के विभाग अध्यक्ष डॉ बनिता सिन्हा ने स्वागत वक्तव्य में सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा सामुदायिक कार्य के विषय में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। समूह गीत भूपेंद्र एवं साथियों के द्वारा, एकल गीत मयंक कुमार के द्वारा, नुक्कड़ नाटक लोकेश कुमार एवं साथियों के द्वारा, समूह गीत आरती एवं साथियों के द्वारा, समूह नृत्य सेजल एवं साथियों के द्वारा, समूह नृत्य हानि एवं साथियों के द्वारा, एकल गीत देविका के द्वारा, एकल नृत्य तेलीसा साहू के द्वारा, समुद्र अनुपम सिंह एवं साथियों के द्वारा तथा समूह नृत्य रेणुका एवं साथियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन रितिका विश्वकर्मा एवं भी रजनी के द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन डॉ एन पापा राव ने किया। इस अवसर पर कल्याण महाविद्यालय के विभिन्न प्राध्यापक डॉ अनिर्बन चौधरी, डॉ आरती मिश्रा, डॉ सुमित्रा मौर्य, डॉ के नागमणि, डॉ कविता वर्मा, डॉ अनुपमा भोसले, डॉ छाया सोनपिपरे, डॉ अनीता श्रीवास्तव, डॉ शबाना तथा विभिन्न प्रशिक्षार्थी सत्येंद्र शर्मा भूपेंद्र कुमार, आयुष कुमार, लोकेश कुमार, अनुपम सिंह, विवेक वर्मा एवं दीपांशु वानखेड़े इत्यादि प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे।

Author: mirchilaal
