
दुर्ग . नगरी निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों में दावेदारी का सिलसिला शुरू हो चुका है। आरक्षण की चपेट में आए कई दिग्गज नेता अपनी पत्नियों के नाम को आगे करने में लगे हैं। दुर्ग निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस में दावेदारी करने के लिए पूर्व विधायक अरुण वोरा के यहां भीड़ लग रही है।
दुर्ग नगर निगम के वार्ड 34 शिव पारा दुर्ग के लिए पार्षद की दावेदार सुजाता प्रीति साहू ने पूर्व विधायक अरुण वोरा को अपना आवेदन सौंपे हैं। उन्होंने बताया कि विगत 4 वर्षों से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के विभिन्न पदों में भी सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। जिसमें शहर महिला कांग्रेस की पूर्व मीडिया प्रभारी मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी की सक्रिय सदस्य और दुर्ग ग्रामीण विधानसभा चुनाव में वार रूम प्रभारी के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई है।


Author: mirchilaal
