
Durg. किसानों को धान की क़ीमत 3100 प्रति क्विंटल नहीं मिलने के विरोध में आज नागपुरा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को काला झंडा दिखाने ज्ञापन जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष जयंत देशमुख ने दिया था जिसके बाद आज तड़के 10:00 बजे युवा कांग्रेसी बस स्टैंड चौक नागपुरा में इकट्ठा होने लगे और मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने बलपूर्वक उनकी गिरफ्तारी कर सेक्टर 6 कंट्रोल रूम में उन्हें अस्थाई जेल बनाकर रक्खा है.
खबर लिखे जाने तक युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओ को दुर्ग पुलिस ने हिरासत में लेकर रक्खा है जिसमे
जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख धर्मेश देशमुख,लोकेंद्र (रामा) वर्मा, विकास साहू, अनिल देशमुख, पंकज सिंह, यशवंत देशमुख, अनिल देशमुख, कारण घुगवारे, अंकित सेन, मिनी केतन, डोमर देशमुक, आकाश सेन, देव अशीष, खिलेश्वर यादव, उमेश साहू, कमलनारायण, अशीष वर्मा, गोपी वर्मा कयूम खान, थामस देव अजय वर्मा, आकाश सेन,राकेश निषाद ,आशीष वर्मा ,सूरज पारधी दीपांकर साहू ,सूरज साहू , हर्ष साहू , राहुल साहू ,इशू साहू ,अभिषेख अग्रवाल ,राजू साहू , हेतुवेश हरमुख ,प्रकाश साहू ,उमेश कुमार ,लक्की यादव ,कमल नारायण ,थामस देव ,मिनीकांत यादव सहित लगभग 50 की संख्या में गिरफ्तारी दी.



Author: mirchilaal
