April 17, 2025 8:44 pm

विधायक गजेन्द्र को मिलने आए देख मोचन तिवारी के आंखो से छलक पड़े आंसू पूर्व मुख्यमंत्री बघेल से फोन पर कराये बात

दुर्ग। विधायक गजेन्द्र यादव को मुलाकात करने आए देख वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व प्रख्यात अधिवक्ता मोचन प्रसाद तिवारी आंखो से आंसू छलक पड़े। दुर्ग के वरिष्ठ नेता का कुशलक्षेम जानने श्री तिवारी के निवास पहुँचे गजेन्द्र यादव ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने मोबाइल फोन से काल कर श्री तिवारी से उनकी बात भी कराए।
विधायक गजेन्द्र यादव चंडी मंदिर के पास सड़क डामरीकरण का भूमि पूजन करने पहुंचे तभी उन्हें ब्राम्हणपारा निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोचन प्रसाद तिवारी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली। भूमिपूजन पश्चात श्री यादव कार्यकर्त्ताओ के साथ मोचन प्रसाद तिवारी के निवास पर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु जीवन की माँ चण्डिका से कामना की। अस्वस्था के चलते वे कहीं आ – जा पाते नहीं हैं ऐसे में अपने राजनीतिक साथियो से अलग होकर अपने आप को श्री तिवारी अकेला महसूस कर रहे हैं ऐसे वक्त में विधायक गजेन्द्र को अपने करीब पाकर वे भावुक हो गए और उनकी आंखों से खुशी की आंसू छलक पड़े। गजेन्द्र यादव को के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिए और अपनी पीड़ा को व्यक्त किये।
वर्षों तक दुर्ग जिला कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके स्व. वासुदेव चंद्राकर के श्री तिवारी काफी करीबी रहे हैं स्व. वासुदेव चंद्राकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक गुरू माने जाते हैं। छलकते आंखों से श्री तिवारी ने विधायक यादव के समक्ष पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात करने की इच्छा व्यक्त की इस पर श्री यादव ने तुरंत अपने मोबाइल फोन से पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल को काल कर उनकी श्री तिवारी से उनकी बात कराये इससे प्रफुल्लित श्री तिवारी ने विधायक यादव को खूब दुआएं दी।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More