February 19, 2025 10:18 am

संगठन के बाद अब निकायों और पंचायतों के चुनाव में भी गुटीय राजनीति में भरोसा करने वाले भाजपा के दिग्गज नेताओं को झटका… प्रत्याशी चयन में नहीं चलेगा एप्रोच

संगठन में चहेतों को बैठाकर राजनीतिक गोटी चलाने की मंशा के तहत खेमेबंदी को तवज्जों देने वाले भाजपा के कथित दिग्गज नेताओं एक बार फिर झटका लगने जा रहा है। संगठन के चुनावों में पहले ही इन नेताओं की पसंद को खारिज कर दिया गया है, वहीं अब नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनावों में भी ऐसे नेताओं की नहीं चलने वाली है। प्रदेश और जिला स्तरों पर चुनावों की तैयारियों को लेकर की जा रही बैठकों में संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने यह स्पष्ट कर दिया है। संगठन के नेताओं का कहना है कि प्रत्याशियों के चयन में किसी भी स्तर पर एप्रोच नहीं चलने वाला है, इसकी जगह युवा व जीत सकने की क्षमता रखने वाले कार्यकर्ताओं को तवज्जो दिया जाएगा।

bjp, भाजपा

नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनावों के लेकर भाजपा ने संगठन के स्तर पर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस क्रम में दो दिन पहले ही राजधानी में बड़ी बैठक आहुत की गई थी। जिसमें प्रदेशभर से सत्ता और संगठन से जुड़े तमाम नेता मौजूद रहे। बैठक में उक्त चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति स्पष्ट की गई। इसमें संगठन के नेताओं ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि प्रदेश में सत्ता के बाद भी टिकट वितरण में किसी भी नेता का एप्रोच नहीं चलने वाला है। इस क्रम में एक दिन पहले दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में प्रभारी राजीव अग्रवाल की मौजूदगी में बैठक हुई। बैठक में नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय चुनाव को पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय किए गए दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई। जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल ने कहा कि पार्टी की प्राथमिकता है कि योग्य व्यक्ति का चयन प्रत्याशी के रूप में हो और चयन प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से हो। 15 या 16 जनवरी को सभी मंडलों में बैठक आहूत करके कार्यकर्ताओं से आव्हान किया जाए। प्रत्याशी चयन करते समय भावनाओं में बहे बिना निर्णय करें। व्यक्तिगत संबंधों को दरकिनार कर पार्टी हित में निर्णय लेते हुए जीतने योग्य अच्छे नाम को प्रत्याशी के रूप में आगे करें।

नेताओं का नहीं कार्यकर्ताओं का चुनाव – कौशिक

जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव का कार्यकताओं का चुनाव है। इस चुनाव में हम सभी जुट जाएं और अपनी रणनीति तैयार कर लें। पार्टी जो भी प्रत्याशी तय करें आप सभी अपने सहयोग से उसके जीत का सूत्रधार बने।

जीत का दायित्व सबका होगा – जितेंद्र

निवर्तमान जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि पार्टी का प्रत्याशी कोई भी हो उसकी जीत का दायित्व सबका होगा। एक वार्ड अथवा एक क्षेत्र से केवल एक ही व्यक्ति बीजेपी का अधिकृत प्रत्याशी होगा और सभी कार्यकर्ताओं को उसे जीताने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगानी होगी। एक वार्ड या एक क्षेत्र से एक ही भाजपा कार्यकर्ता चुनाव लड़ेगा निर्दलीय चुनाव लडऩे वाले को पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी, उसके लिए पार्टी के आगे के सारे रास्ते बंद रहेंगे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More