
दुर्ग । मकर संक्रांति के अवसर पर वृद्धाश्रम में तिल गुड़ लड्डू और जरूरत की समान बांटकर मनाया गया। मकर संक्रांति को वैसे भी दान का पर्व माना जाता है। इस अवसर पर वार्ड नंबर 34 शिवपारा दुर्ग श्रीमती प्रीति खुबलाल साहू द्वारा नव वर्ष एवं मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर तिल गुड एवं जरूरत का सामान पूर्व विधायक अरुण वोरा एवं मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलताफ अहमद की उपस्थिति में वृद्धाश्रम पुलगांव दुर्ग में वितरण कर वृद्ध जनों से आशीर्वाद ग्रहण किया गया। साथ में श्रीमती खिलेश्वरी देवांगन, अनूप पाटिल, खूबलाल साहू, हेमंत देवांगन, राखी ताम्रकार, भावना ताम्रकार, पिंकी ताम्रकार, लक्ष्मी सेन उपस्थिति रही।


Author: mirchilaal
