February 19, 2025 11:46 am

रिसामा वासियों को 2 करोड़ 96 लाख 82 हजार रुपए की नवीन विकास कार्यों की सौगात

किसानों व क्षेत्र वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरा होने जा रहा है

क्षेत्र के विकास में पैसा की कोई कमी नहीं होंगे।

ग्रामीण क्षेत्र का विकास ही हमारे विकसित भारत का आधार है विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम रिसामा में ₹296.82 लाख से अधिक की लागत से निर्मित होने वाले पुलगांव नाला पर रपटा कम एनीकट निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ। व विधिवत् पूजा अर्चना के साथ कार्य का शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा एनीकेट रपटा निर्माण कार्य क्षेत्र वासियों व ग्राम वासियों बहुप्रतीक्षित मांग था जिसको हम आज पूरा करने जा रहे हैं यह एनीकेट बन जाने से क्षेत्र के किसानों के लिए जल संरक्षण एवं सिंचाई सुविधाओं को मजबूत करेगा, जिससे उनकी खेती और उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। यह परियोजना ग्रामीण विकास एवं किसान कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। सभी क्षेत्रवासियों को इस महत्वपूर्ण पहल के लिए शुभकामनाएं।ग्रामीण क्षेत्र का विकास ही हमारे विकसित भारत का आधार है सड़क बिजली पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने के लिए 1 वर्षों में डबल इंजन भाजपा सरकार द्वारा अभूतपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की है। और आगे या विकास की यात्रा अनवरत रूप से जारी रहेगा।


आगे श्री चंद्राकर ने हमारी सरकार की कृषि हितैषी नीतियों की वजह से किसान फिर से खेती में लौट आये हैं। इस बार 27 लाख से अधिक किसान भाइयों ने धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। पिछले साल यह आंकड़ा 24 लाख 75 हजार का था। हमने कैबिनेट की पहली ही बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये। लाखों लोगों का मकान का सपना पूरा हुआ।इस वर्ष भी लाखों लोगों का सपना पूरा हो गा। सबका साथ सबका विकास।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य योगिता चंद्राकर, जनपद सदस्य लेखन साहू, सरपंच गीता महानंद, कार्यपालन अभियंता आशुतोष शाश्वत, एसडीओ पी. एन. साहू , सहायक अभियंता ए.के बरसागड़े, उप अभियंता आर एस अनंत स्थल सहायक राधेश्याम गिरी,अंडा निकुम मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख , भाजपा कार्यकर्ता अजीत चंद्राकर लिकेश्वर साहू, आसवन साहू, देव कुमार निर्मलकर खेमलाल साहू प्रेमलाल साहू ढेलू राम पटेल , हलदर साहू डोमल साहू परसराम पटेल भवानी पटेल खेमलाल साहू भानुप्रिया पटेल रामेश्वरी सारथी मोती साहू भूखंन बाई यादव चंपा बाई साहू व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More