
दुर्ग । प्राथमिक शाला चिखला में संकुल स्तरीय बालमेला और वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमे संकुल के 9 शालाओ के बच्चे भाग लिए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेंद साहू सदस्य जिला पंचायत दुर्ग,देहुति साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धमधा,सरपंच हसदा श्रीमति रामेश्वरी,,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी धमधा बेनी राम वर्मा ,उपसरपंच बुद्ध देव पटेल,अध्यक्ष दुश्यंत साहू,उपाध्यक्ष जीवन लाल साहू, प्राधान पाठक दिनेश साहू साथ मे संकुल के समस्त प्राधान पाठकगण उपस्थित थे। कार्यकम में 35 डांस का आयोजन में 180 बच्चे भाग लिए ।सभी बच्चो को SMC अध्यक्ष के तरफ से पुरस्कार की व्यवस्था किया गया था।सभी बच्चो के लिए संकुल के तरफ से भोजन व्यवस्था किया था।


संकुल स्तरीय वार्षिक उत्सव चिखला में 150 से अधिक ग्रामीण,रसोइया,सफाई कर्मी,शिक्षक,पदोन्नत शिक्षक,सेवा निर्वित्त शिक्षक,सैनिक,और प्रबंधन सामिति के सदस्यों, एक्टविव मदर कम्युनिटी के सदस्यों का किया गया सम्मान। यह आयोजन संकुल के शिक्षको एवम चिखला के सरपंच एवम ग्रामीणों के जनसहयोग से हुआ सम्पन्न।

Author: mirchilaal
