
दुर्ग। नगर निगम और पंचायत चुनाव को लेकर हो रही असमंजस अब पूरी तरह समाप्त हो गया है क्योंकि आज राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त अजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दिया है जिसके तहत निकाय चुनाव एक चरण में और पंचायत का चुनाव तीन चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। 22 जनवरी से नॉमिनेशन शुरू होगा और 3 फरवरी को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है। महापौर का चुनाव ईवीएम से किया जाएगा
जिसके तहत नगर निगम मे 11 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 15 फरवरी को किया जाएगा। 10 निगम 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत में होंगे चुनाव।
इसी तरह पंचायत का चुनाव तीन चरणों में 17, 20 और 23 फरवरी को होगा चुनाव।


Author: mirchilaal
