
दुर्ग 22 जनवरी 2025/ नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज नामांकन का पहला दिन था जिसमें दुर्ग कलेक्ट्रेट में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुका है नामांकन पत्र लेने और जमा करने के लिए अलग-अलग पांच रूम बनाए गए हैं जिसमें वार्ड अनुसार फार्म खरीदे और जमा किए जाएंगे। नामांकन जमा करने के पहले दिन नगर निगम दुर्ग में एक महापौर और तीस पार्षद पद हेतु नामांकन फार्म खरीदे गए। महापौर पद हेतु भाजपा से मधु गजपाल ने पहले फॉर्म खरीदा है।

नगरीय निकाय चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ
जिले में निर्वाचन की अधिसूचना के प्रकाशन के साथ आज से नगरीय निकायों के आम/उप निर्वाचन हेतु नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। नामांकन प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक लिये जाएंगे। नगर निगम दुर्ग के रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर आज प्रातः 10.30 बजे से नामांकन लेने अपने अपने कक्ष में सीट पर विराजमान हो गए थे। इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में निर्विघ्न चुनाव प्रक्रिया निपटने कलेक्टोरेट परिसर स्थित देवी माता की मंदिर में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर दुर्ग नगर निगम के रिटर्निंग ऑफिसर एडीएम श्री अरविंद एक्का, सभी एआरओ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह सहित स्थानीय निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

Author: mirchilaal
