
Durg. आगामी पंचायत व नगरीय निकाय चुनावों की तैयारी के परिपेक्ष्य में जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण की बैठक हुई जिसमे पार्टी प्रत्याशी को जिताने सबने संकल्प लिया व युवा कांग्रेस से दावेदारी हेतु युवा कांग्रेस नेताओ ने जिला जनपद पार्षद हेतु अपनी दावेदारी भी प्रस्तुत की !
करीब आधा दर्जन युवा कांग्रेस नेताओ ने जनपद के लिए व जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5-6-7-8 के लिए विभिन्न प्रत्याशियों ने आवेदन किया !
बैठक में प्रमुख रूप से जिलाअध्यक्ष जयंत देशमुख, विक्की ज्ञानेश्वर मिश्र,आकाश सेन,यशवंत देशमुख, दीपांकर साहू,हेमंत साहू,पंकज सिंह, हेमंत साहू,तुषार वर्मा,अजय ठाकुर,सूरज पारधी,नंद कुमार यादव,राहुल साहू,हर्ष साहू,सूर्यप्रकाश खरे,राहुल यादव ,अमन ,हेमचंद जैन , डीप सारस्वत ,दीपक जैन ,आमिर अली ,
सुदर्शन निषाद , आशा मिश्रा सहित सभी क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित हुए


Author: mirchilaal
