सामान्य स्थिति में सरकारी दफ्तरों में शनिवार और रविवार को अवकाश रहता है। ऐसे में चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वालों के अवकाश के कारण दो दिन बेकार चले जाने से की आशंका बन गई थी, लेकिन ऐसा नहीं होगा। चुनाव लडऩे के इच्छुक शनिवार को भी सामान्य दिनों की तरह रिटर्निंग ऑफिसरों के पास जाकर नामांकन दाखिल कर सकेंगे। केवल रविवार को अवकाश के कारण नामांकन दाखिल नहीं किया जा सकेगा।


इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर की अधिसूचना के मुताबिक सभी रिटर्निंग ऑफिसर 25 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र स्वीकार करेंगे। 26 जनवरी को रविवार के साथ गणतंत्र दिवस भी है। इसलिए इस दिन अवकाश रहेगा और नामांकन दाखिले की प्रक्रिया नहीं होगी।

Author: mirchilaal
