June 19, 2025 6:13 pm

रसमड़ा में बड़ा हादसा खड़ी ट्रक में लगी आग अग्निशमन टीम ने मौके पर पहुंच कर पाया आग पर काबू

दुर्ग। प्लांट के बाहर खड़े ट्रक में आग लगने से आसपास क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया क्योंकि जिस ट्रक में आग लगी थी उस ट्रक में एलपीजी गैस सिलेंडर रखा हुआ था। आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है लेकिन आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और एलपीजी सिलेंडरों को सावधानी से बाहर निकला गया। ट्रक मालिक रविन्द्र पाल वाहन क्रमांक CG04 NT 4329 बताया जा रहा है । अंदाजा लगाया जा रहा है कि खाना बनाने के लिए रखे सिलेंडर से ही आग लगी होगी लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रसमडा प्लांट के बाहर खड़े ट्रक मे आग लगने से अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को तात्काल सूचना दिया गया, आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की दमकल टीमों को तत्काल रवाना किया गया और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने जलते हुए ट्रक में रखे एल.पी.जी सिलेंडर को बड़ी साहस के साथ ट्रक पर घुस कर बड़ी सावधानियां पूर्वक बाहर निकाला और बड़ी मशक़्क़त से ट्रक की आग पर क़ाबू पाया और आग पर क़ाबू पाने में 1 अग्निशमन गाड़ी पानी का उपयोग किया गया और आग को आसपास खड़े ट्रकों की तरफ बढ़ने से रोक लिया गया ।
अग्निशमन दल प्रभारी महेन्द्र कुमार चंदेल अग्निशमन कर्मी
अवतार सिंह, मोहन राव ,भोपेश, शारदा प्रसाद द्वारा टीम बनाकर आग जनी स्थान पर पहुँच कर आग पर काबू पाया लिया गया एवं स्पॉट पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुआ ।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More