
दुर्ग : नगर निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस में बगावत के सुर तेज़ हो गए हैं। टिकट वितरण से असंतुष्ट प्रीति साहू ने आज वार्ड नंबर 34 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फ़ार्म लिया है ओर जमा भी कर दिया है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी और अपने समर्थकों को संकेत दिया कि वे अब कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार के बजाय निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली हैं। बताया जाता है की इसके पहले कांग्रेस के चुनावी पैनल में वार्ड क्रमांक 34 से प्रीति साहू ही प्रबल दावेदार थे और उनका नाम भी प्रमुखता के साथ पैनल में रखा गया था लेकिन जैसे ही अंतिम क्षणों में टिकट कटने की संभवना सामने आई प्रीति साहू तत्काल निर्णय लेते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया,टिकट कटने के बाद कांग्रेस नेत्री प्रीति साहू ने दावा किया है उनकी जीत निश्चित है,निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया।


Author: mirchilaal
