February 19, 2025 2:54 pm

उड़िया समाज के परिवारिक मिलन में दिखा उत्साह महिलाओं ने भी गोली,चम्मच,कुर्सी दौड़ में लिया हिस्सा

भिलाई। अखिल भारतीय उड़िया समाज द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस और पारिवारिक मिलन समारोह खुर्सीपार स्थित वार्ड 51 के उत्कल भवन में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति व समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीनबंधु तांडी थे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जेएम तांडी ने किया। विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी कृष्णा कुमार सोना, संजय सोनवानी मौजूद थे। संचालन समाज के महासचिव तरुण निहाल ने किया। मीडिया प्रभारी डीके साहू ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजा रोहण कर किया गया। कुर्सी दौड़, गोली चम्मच,मटका फोड़, नृत्य में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


ओड़िशा के संस्कृती को डांस के माध्यम से प्रदर्शित करने वाली बालिकाओं में शीतल विभार, नेहा मोंगराज, रुपाली बाघ, महक ग्रूप डांस, अंकिता ग्रूप डांस, स्वाति तांडी ग्रूप, कुर्सी दौड़ में प्रथम, श्रीमती आशा निहाल, मनीषा दीप,कामेश दीप,मटका फोड़ आलोक आडिल,किरण तांडी,गोली चम्मच सागर,भावना नायक,हनीषा तांडी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच का समां बांधने के लिए धरम हरपाल और समाज के वरिष्ठजनों में अर्जुन कुमार, अर्जुन नायक, कानू बाघ,नेहरू बाघ,रमेश तांडी,शंकर निहाल, मोहन मुरली तांडी, रघुनाथ बाघ,सुखलाल सोना, नरहरी विभार, हेतुराम दीप, रमजान बाघ,त्रिलोकी हरपाल, चेतन दीप, सत्य बेहरा को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दयानिधि विभार, टेक चंद सेठिया, रमेश सागर, पुरन नायक, राधे तांडी, दीपक सोना,आशीष नंदा, मनोज दीप, चिंतामणि,राम कुमार,संतोष मालिक, कृष्णा तांडी, चितरु विभार,रतन तांडी, अर्जुन विभार समेत समाज के लोग मौजूद थे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More