
दुर्ग। नगरी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस के महापौर प्रत्याशियों ने आज शुभ मुहूर्त में अपना एक सेट नामांकन दाखिल कर दिया है। कल मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है जिसके लिए दल बल के साथ दोनों ही पार्टियां अपने महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के साथ रैली और शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन भरने कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे।
आज कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता साहू अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया उन्होंने कहा कि संगठन ने उन पर भरोसा जताया है वह उन पर खरी उतरेंगी प्रेमलता साहू को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है साथ ही साहू समाज को प्रतिनिधित्व मिलने से भी साहू समाज के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
लेकिन मतदाताओं के मन में क्या चल रहा है इसकी पुष्टि अभी नहीं कर सकते लेकिन आने वाला समय 11 फरवरी को शहर सरकार में किसके सर पर ताज होगा आने वाला समय ही बताएगा।



Author: mirchilaal
