
प्राथमिक शाला चिखला संकुल हिर्री में आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया गया।सुबह 7.30बजे बच्चें, शिक्षक,प्रबंधन समिति के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,विधायक प्रतिनिधि,SMC सदस्यों के उपस्थिति में प्रभात फेरी किया गया।प्रभात फेरी पश्चात शाला भवन में अध्यक्ष के द्वारा शाला का ध्वजा रोहन किया गया। ध्वजा रोहन के बाद अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवम तिलक गुलाल लगाकर किया गया ।स्वागत पश्चात अतिथियों द्वारा 26 जनवरी के उपलक्ष्य में 26 जनवरी मनाने के कारण एवम उसकी महत्ता का विस्तार से अपनी मुखर बिंदु से ग्रामिनो को संबोधित किये। संबोधन पश्चात बच्चो का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।शाला के छोटे छोटे बच्चों के द्वारा देश भक्ति गानों ओर सुंदर मनमोहक प्रस्तुति दिए। कार्यक्रम के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए सभी बच्चो को पुरस्कृत किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों को मिठाई वित्तरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था प्रमुख दिनेश साहू ,कुँवर सिंह, पूजा साहू,लोकेश्वरी साहू,प्रबंधन समिति अध्यक्ष दुष्यंत साहू,उपाध्यक्ष जीवन साहू,विधायक प्रतिनिधि ताम्रध्वज साहू,विधा भारती साहू,द्रोपती साहू,पीताम्बर साहू,नर्मदा साहू ,बुद्ध देव पटेल,डिगेश्वरी साहू दिनैश साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे।


Author: mirchilaal
