February 19, 2025 5:01 pm

बगावत भाजपा से पार्षद टिकट नहीं मिलने के बाद लता यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरे नामांकन

दुर्ग। नगर निगम चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन जिसमें भाजपा और कांग्रेस से बहुत सारे पार्षद प्रत्याशियों ने पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर अपने पार्टी से बगावत कर लिया है, और उन्होंने पार्षद चुनाव लड़ने के लिए निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिए हैं।
जिसमें भाजपा से लता यादव बोरसी भाठा वार्ड 50 के हैं। उन्होंने कहा कि पहले सूची में तो नाम आया था लेकिन दूसरी बार नाम कट गया यह कैसे कटा इसकी जानकारी हमें नहीं दिया गया है और ना ही वार्ड के बुथ अध्यक्षों से इस बारे में चर्चा किया गया है कि कौन प्रत्याशी कितना खरा उतरेगा । भाजपा का फाइनल सूची आने के बाद जब सूची मे नाम नहीं आने से कार्यकर्ता काफी नाराज हुए और उन्होंने कहा कि हम चुनाव लड़ेंगे इसके बाद पूरे कार्यकर्ताओं की सहमति से आज हमने अपना निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिए हैं यह चुनाव मैं नहीं पूरे कार्यकर्ता लड़ेंगे। लता यादव ने कहा कि बोरसी वार्ड की प्रमुख समस्या जल निस्तार की है साथ ही स्कूल की समस्या और वार्ड में रोड नाली की भी समस्या बहुत ज्यादा है जिसे दूर करने के उद्देश्य से वह पार्षद का चुनाव लड़ रही है।
कांग्रेस में भी पार्षद टिकट कटने के बाद प्रत्याशियों ने अपना निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिए हैं जिसमें प्रमुख रूप से सुजाता प्रीति साहू, राजेश शर्मा, प्रकाश गीते है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More