
बीते दिनों 19 जनवरी को राम मंदिर के महर्षि वाल्मीकि उत्सव मंडप वी आई पी रोड रायपुर में यूसीमास द्वारा ११वे राज्य स्तरीय अबेकस एंड मेंटल अरिथमेटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमे राज्य भर के विभिन्न जिलों के 810 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में बच्चों के लिए 200 प्रश्न दिए गए थे जिसे 8 मिनट में हल करने होते है. बच्चे यूसीमास अबेकस की विशेष पद्धति का उपयोग कर इन प्रश्नों को हल करते है . इस प्रतियोगिता में यूसीमास सिंधिया नगर दुर्ग सेंटर के 57 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और सभी वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया . प्रतियोगिता में मदर कान्वेंट पब्लिक स्कूल दुर्ग की भव्या ठाकरे एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल सिंधिया नगर की श्रुति कुमारी ने अपनी अपनी केटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन का ख़िताब जीता. इसके अलावा अपनी अपनी केटेगरी में चारू देवांगन ने द्वितीय स्थान एवं जिनय पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया . नुशिता श्रीवास, वरिष्ठा राठोड, आदित्य कुमार, लेविना सोनी और चांदनी साहू ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. तनिष राजपूत, अथर्व ठाकरे, ख़ुशी चौहान ने पांचवा स्थान एवं ए. दीक्षा और शिवांश सिंह गहरवार ने अपने अपने वर्गों में छटवां स्थान प्राप्त किया. इसके साथ ही 21 बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया. सिंधिया नगर सेंटर के पुरुष्कार वितरण समारोह का आयोजन 26 जनवरी को किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आई. आई. टी. भिलाई के प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार एवं समाज सेवी डॉ. पी. एल. साव ने सभी बच्चों को अपने कर कमलों से पुरुष्कार की ट्राफियां प्रदान की. डॉ अनिल कुमार ने बच्चों की प्रतिभा को सराहते हुए पेरेंट्स को इसी तरह अपने बच्चों को नई तकनीक एवं क्रिएटिविटी सीखाते रहने की बात कही, क्यूंकि आज के समय में बच्चों को समय के साथ चलना बहुत जरुरी है. यूसीमास सिंधिया नगर सेंटर दुर्ग के संचालक इंजिनियर युगल किशोर एवं अंजना साहू ने बच्चों के प्रदर्शन एवं उपलब्धियों के लिए सभी अभिभावकों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.


Author: mirchilaal
