
दुर्ग। गयानगर क्रिकेट एलायंस एवं जैन समाज के युवाओं के द्वारा सुबह 8:00 बजे मिनी स्टेडियम बैगा पारा में ध्वजारोहण रोहण किया गया इसमें भारी संख्या में जैन समाज के युवाओं के साथ दुर्ग प्रीमियर लीग समिति के सदस्य भी शामिल हुए। मुख्य अतिथि डॉ प्रकाश चंद पारख दुर्ग के द्वारा ध्वजारोहण किया गया टीम के प्रमुख भाई रीसेंन गोलछा, मिलाप जैन, डॉ गौरव रुपेश शर्मा, अरविंद राजपूत, रुपेश चौरडिया, संतोष, आतिश, मयंक शर्मा, धीरज जैन, अजय बाफना, शशांक बोथरा, आशीष बोहरा,
राकेश जैन तरुण सोनी भावेश सोनी, डीपीएल कमेटी से शोएब नितेश यादव निक्कू कमेटी के मेंबर भारी संख्या में उपस्थित थे।



Author: mirchilaal
