February 19, 2025 10:14 am

सड़क पर आये यमराज कहा मैं तो काल्पनिक यमराज हूं यदि बिना हेलमेट सड़क पर गिरोगे तो सच के यमराज आ जाएंगे आपको लेने

यमराज की वेश भूषा में बिना हेलमेट वाहन चालकों को सर की सुरक्षा के लिये हेलमेट लगाने बताया गया

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई कि वे स्वयं की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें।

आम नागरिको और सडक उपयोगकर्ताओं को सडक सुरक्षा की गंभीरता और चुनौती के बारे में जागरूक करने के लिए सडक सुरक्षा माह 2025 का आयोजन दिनांक 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन अलग अलग विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालको को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

     सडक सुरक्षा माह के दौरान आज दिनांक को भिलाई के सिविक सेंटर क्षेत्र में  यातायात पुलिस के आरक्षक  राजेंद्र सोनी के द्वारा यमराज की वेशभूषा धारण कर बिना हेलमेट वाहन चालकों को समझाइए देते बताया गया कि मैं एक काल्पनिक यमराज हूं यदि आप इस तरह से लापरवाही करेंगे तो सच का यमराज आपको लेने आ जाएगा।साथ ही यातायात नियम जैसे बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट एवं तीन सवारी वाहन चालन करने पाये गये उनको यम लोक जाने का रास्ता बताया गया तथा सुरक्षित परिवहन हेतु वाहन चालन के समय यातायात नियम पालन करने हेतु समझाईस दी गई।
mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More