
भिलाई। भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एल्युमिनी मीट का आयोजन किया गया। कॉलेज के वाणिज्य और एवं प्रबंधन विभाग के द्वारा भूतपूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ।
कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा भूतपूर्व छात्र सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इसमें बड़ी बडी संख्या में पूर्व छात्र-छात्राए उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वाणिज्य के विभागाध्यक्ष डॉ.पी.एस.शर्मा ने की। डॉ. पी.एस.शर्मा ने विद्यार्थियों को छात्र सम्मेलन की महत्ता बताते हुए समाज को कैसे आगे बढ़ाया जा सके इस विषय पर अपने सारगर्भित ढंग से प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम का संचालन प्रबंधन के विभागाध्यक्ष डॉ. सलीम अकील के द्वारा किया गया। डॉ.सलीम अकील ने अपने उद्बोधन में छात्र संगठन एवं छात्र एकता का शैक्षिक एवं सामाजिक जीवन में क्या महत्व है इस विषय पर अपने विचारों द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर विभाग के डॉ.हरीश कश्यप, डॉ.रवीश सोनी, डॉ.रंजना शर्मा, डॉ.कल्पना त्रिवेदी, डॉ.निशा राजपूत, शिवानंद चौबे, अमित अग्रवाल, योगेश रामटेके, जितेंद्र सिंह, कोमेश सिन्हा उपस्थित रहे।

Author: mirchilaal
