February 19, 2025 10:50 am

नगर निगम चुनाव 05 वार्डो में सिर्फ 02 तो 12 वार्डों में 8 से 10 पार्षद प्रत्याशी मैदान में पढ़ें ये खबर

दुर्ग। नगर निगम चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज स्कूटनी हुआ जिसके बाद 60 वार्डों की स्थिति साफ हो गई है जिसमें नगर निगम के पांच वार्डो में भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला होगा क्योंकि वहां पर एक भी निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है। जिससे इन पांच वार्डो में सिर्फ दो ही प्रत्याशी अधिकृत रूप से घोषित हुआ है।
इसके साथ ही 12 वार्डों में सबसे ज्यादा प्रत्याशी होने से इन वार्डो में चुनाव दिलचस्प हो जाएगा। जिसमें से 4 से 5 वार्डों में तो 9 से 10 पार्षद प्रत्याशी मैदान में है वही बाकी वार्डों में भी 6 से 7 पार्षद प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
सबसे कम पार्षद प्रत्याशियों में वार्ड नंबर 21 वार्ड नंबर 25 वार्ड नंबर 26 वार्ड नंबर 27 और वार्ड नंबर 40 शामिल है। सबसे ज्यादा प्रत्याशियों की अगर बात करें तो वार्ड नंबर 2 में 8 प्रत्याशी वार्ड नंबर 7 में 10 प्रत्याशी वार्ड नंबर 8 में 10 प्रत्याशी वार्ड नंबर 16 में 10 प्रत्याशी वार्ड नंबर 23 में 8 प्रत्याशी वार्ड नंबर 52 में 9 प्रत्याशी वार्ड नंबर 56 में 8 प्रत्याशी वार्ड नंबर 57 में 7 प्रत्याशी वार्ड नंबर 58 में 9 प्रत्याशी वार्ड नंबर 59 में 7 प्रत्याशी वार्ड नंबर 53 में 7 प्रत्याशी मैदान में है।

दुर्ग नगर निगम में पहली बार महापौर के लिए सिर्फ दो प्रत्याशी ही नामांकन दाखिल किए हैं जबकि अन्य नगर निगम में दो से अधिक महापौर प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। दुर्ग में भाजपा और कांग्रेस के अलावा एक भी निर्दलीय प्रत्याशी ने महापौर पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया है जिसके बाद दुर्ग नगर निगम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस का सीधा टक्कर माना जा रहा है। भाजपा ने अपना अधिकृत प्रत्याशी अल्का बाघमार को बनाया है। जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। तो वहीं कांग्रेस ने अपना महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू को बनाया है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More