April 17, 2025 9:30 pm

जिला पंचायत सदस्य के लिए माया बेलचंदन ने क्षेत्र क्रमांक 7 से भरा नामांकन

दुर्ग। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नामांकन के चौथे दिन जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 7 से माया बेलचंदन ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
माया बेलचंदन जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और अभी जिला पंचायत सदस्य हैं।
नामांकन भरने के समय प्रमुख रूप से प्रखर बेलचंदन, सनी देशमुख, रोशन देशमुख, रमाकांत देशमुख, अमन दिल्लीवार, शिवकुमार बेलचंदन, सुखदेव देशमुख, पीला देशमुख, तरुण देवांगन, रवि, यशोदा, लीला, पिंकी, हिमांशु, मनु साहू, चंद्रकला के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More