
आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि, कान्फ्रेंस में मेडिकल साइंस के विभिन्न विषयों पर होगी चर्चा

दुर्ग । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दुर्ग-भिलाई द्वारा 20 वें स्टेट कॉन्फ्रेंस का आयोजन 1 एवं 2 फरवरी को होटल सागर इन्टरनेशनल में किया गया है। कॉन्फ्रेंस में मेडिकल साइंस के विभिन्न विषयों पर चर्चा के अलावा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किए जाएंगे। कांफ्रेस में दुर्ग भिलाई के अलावा छत्तीसगढ के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 400 एलोपैथी डाक्टर्स हिस्सा लेंगे।
मुख्य अतिथि आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिलीप भानुशास्त्री (हैदराबाद) होंगे। वे दूसरी बार कान्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नई दिल्ली (एम्स) के वरिष्ठ डॉ. एवं कोरोनाकाल के तत्कालीन डायरेक्टर (एम्स) डॉ. रणदीप गुलेरिया व अन्य वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहेंगे। यह बातें आईएमए के राज्य शाखा अध्यक्ष डॉ. प्रभात पांडेय ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा में कही। प्रेसवार्ता में इस दौरान आईएमए के राज्य शाखा सचिव डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर, डॉ. बसंत वर्मा, राज्य शाखा पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय गोवर्धन, डॉ. शरद पाटणकर, डॉ. ए हमदानी भी मौजूद रहे। चर्चा में आईएमए राज्य शाखा के अध्यक्ष और स्टेट कॉन्फ्रेंस आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रभात पांडेय ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में विशिष्ठ अतिथि डॉ. रणदीप गुलेरिया व्दारा कोविड महामारी के विषय में अपने अनुभव एवं व्याख्यान प्रस्तुत किए जाएंगे। इस क्रम में बैगलुरू के प्रसिद्ध हार्ट सर्जन डॉ. देवी शेट्टी व्दारा डिजिटल हेल्थ जैसे नए विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त एचसीजी हास्पिटल नागपुर, अपोलो हास्टिल हैदराबाद एवं बिलासपुर एनएचएमएमआई श्री नारायणा हास्पिटल, रामकृष्ण केयर, बाल्को हास्पिटल, संजीवनी हास्पिटल रायपुर के साथ अन्य अस्पताल एवं रायपुर मेडिकल कालेज के विभिन्न विशेषज्ञ डाक्टर्स व्दारा अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए जाएंगे । डॉ. पांडेय ने बताया कि कांफ्रेस में विभिन्न रोग जैसे डायबिजीट, ब्लडप्रेशर, कैसर, हृदयरोग, इंफेक्शन, रक्त संबंधी बीमारियां, हड्डी रोग, अंग प्रत्यारोपण आदि विषयों पर नए-नए अविष्कार, अनुसंधान एवं अनुभव पर विस्तृत चर्चा व मंथन किया जाएगा। कान्फ्रेंस में छत्तीसगढ के विभिन्न मेडिकल कॉलेज एवं भिलाई हास्पिटल में कार्यरत पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों व्दारा अपने रिसर्च पेपर, रिसर्च स्टडी, केस प्रस्तुत किए जाएंगे तथा उन्हे प्रोत्साहित करने के लिए उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कार, प्रशंसा पत्र व सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। कान्फ्रेंस में शामिल होने अब तक 60 विद्यार्थियों ने अपने पंजीयन करा लिए हैं। आईएमए के राज्य शाखा अध्यक्ष डॉ. प्रभात पांडेय ने बताया कि इस समय में छ.ग. राज्य में आईएमए की कुल 30 शाखाएँ हैं। जिसके लगभग 3500 सदस्य है। इस स्टेट कॉन्फ्रेंस में वैज्ञानिक संगोष्ठी के अलावा आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में आईएमए की राज्य एवं राष्ट्रीय शाखा का राज्य एवं केन्द्र की स्वास्थ्य संबंधी नीति निर्धारण विषयों में सहभागिता की आवश्यकता की महत्ता प्रतिपादित करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा क्लीनिकल इस्टेबलीसमेंट एक्ट, आयुष्मान योजना व अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। आईएमए राज्य शाखा के पूर्व अध्यक्ष शरद पाटणकर एवं अजय गोवर्धन ने बताया कि कान्फ्रेंस में डाक्टरों की समस्या व सुरक्षा भी महत्वपूर्ण विषय रहेगा। आयुष्मान कार्ड योजनातंर्गत ईलाज की राशि का भुगतान लंबित है। यह राशि लगभग ढ़ाई करोड़ का है। भुगतान के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है। उन्होंने राशि भुुगतान के संबंध में चिकित्सकों को आश्वस्त करवाया है। डॉ. पाटणकर व डॉ. गोवर्धन ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मेडिकल प्रोटेक्ट एक्ट लागू है। चिकित्सकों की मांग है कि यह कानून देशभर में केंद्र सरकार लागू करे और कानून में एकरुपता हो। अभी तक यह कानून 18 राज्यों में ही लागू है।

Author: mirchilaal
