March 24, 2025 9:19 am

जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 7 से कांग्रेस प्रत्याशी आशा विक्की मिश्रा ने किया नामांकन दाखिल

दुर्ग। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से कांग्रेस प्रत्याशी आशा विक्की मिश्रा ने आज अपना नामांकन जिला पंचायत में दाखिल किया। प्रस्तावक के रूप में केशव बंटी हरमुख समर्थक टिकेश्वरी लाल देशमुख, जयंत देशमुख, सुदर्शन निषाद, राहुल बघेल, ओमकार ठाकुर, रूपेश निषाद, हरीश नेताम, रिवेन्द्र यादव, ज्ञानेश्वर विक्की मिश्रा,हेमंत बंजारे, दीप सारस्वत, नैना साहू, पूर्णिमा साहू, ओम कुमारी साहू, जमुना साहू उपस्थित रहे।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन की अंतिम तारीख 3 फरवरी है ऐसे में जिला पंचायत सदस्य अपने नामांकन दाखिल करने जिला पंचायत पहुंच रहे हैं अभी तक कांग्रेस ने अपना अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा नहीं किया है जबकि भाजपा ने एक दिन पहले ही जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्यों की अधिकृत सूची जारी कर दी है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More