
दुर्ग। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी और मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। चुनाव आयोग के द्वारा नामांकन की अंतिम तिथि 3 फरवरी रखा है। जिसको लेकर प्रत्याशियों में नामांकन भरने की होड़ लगी हुई है।

जनपद सदस्य दुर्ग के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी रुपेश लीलावती देशमुख ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन में मुख्य रूप से मासाभाट, आमटी, आलबरस के चिमन देशमुख, देवलाल साहू, खिलावन देवांगन, रोशन साहू, चंदु पटेल, मानसिंह साहू, खेमलाल पारकर, अश्विनी शर्मा, हेम्लू साहू, गुमान ढीमर, रोमन , टेकराम, मनीष बेलचंदन, निर्मल साहू, सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे।


Author: mirchilaal
