February 19, 2025 2:31 pm

जनता का प्रेम मेरी जीत का रास्ता खोलेगी – अलका बाघमार

दुर्ग शहर भाजपा महापौर प्रत्याशी अल्का बाघमार जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम के तीसरे दिन दुर्ग शहर के वार्ड क्रमांक 12 में मोहन नगर पश्चिम में स्थित संत गजानन मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रारंभ हुई मोहन नगर पूर्व, वार्ड नंबर 13 मोहन नगर ,वार्ड नंबर 25 गायत्री मंदिर ,वार्ड नंबर 26,संतराबाडी वार्ड नंबर 27 पर पचरी पारा वार्ड में पहुंचकर संपन्न हुई | आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान आम जनमानस में खासकर महिलाओं, बुजुर्ग ,वरिष्ठ नागरिक और युवाओं ने स्व स्फुर्त बढ़कर अपने भावी महापौर का स्वागत अभिनंदन कर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी |


दुर्ग महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश के सुशासन सरकार के नेतृत्व करता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जनहित करी योजनाओं को जन-जन के बीच लेकर जा रहे हैं साथ कांग्रेस के पूर्ववर्ती शहर सरकार के द्वारा निकाय में भ्रष्टाचार और विकास कार्य के अनदेखी का भी मुद्दा आम जनता के बीच उठा रहे हैं दुर्ग शहर निकाय के कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्य में भ्रष्टाचार के नए इतिहास को अंजाम दिया खासकर तो भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों से भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया गया.
श्री भगवान ने आगे कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा के डबल इंजन की सरकार तेजी के साथ विकास कार्य कर रही है मुख्यमंत्री विष्णु देव के सुशासन की प्रदेश में प्रचंड लहर चल रही है मुझे पूरा विश्वास है कि दुर्ग शहर की जनता मुझे और मेरे साथ वार्डों के प्रत्याशियों को अपना मत रूपी शुभ आशीष देकर आवश्यक जीतकर आएगी |
आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में कांतिलाल बोथरा अजय तिवारी आशीष निमजे राजेश ताम्रकार सुरेंद्र बजाज मंडल अध्यक्ष बंटी चौहान गायत्री वर्मा जय श्री राजपूत बनी सोनी रीता मेश्राम नीतू श्रीवास्तव वीरेंद्र तन्ना जितेंद्र सिंह राजपूत रजनीश श्रीवास्तव पार्षद प्रत्याशी कुणाल मेश्राम श्रद्धा सोनी चंद्रभान मंघनानी बलिराम यादव सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More