
दुर्ग। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दूसरे दिन जनपद सदस्य के लिए नामांकन भरने जनपद कार्यालय दुर्ग में भीड़भाड़ का माहौल रहा। नामांकन भरने के लिए क्षेत्र क्रमांक 19 से प्रदीप देशमुख कोठिया ने बिना दिखावा किए शालीनता के साथ केवल परिवार के लोगों को लेकर नामांकन भरा। प्रदीप देशमुख समाज सेवक, साहित्यकार, गीतकार, कवि व गायक के रूप में क्षेत्र में जाने जाते हैं वह जंजगिरी के निवासी हैं।



Author: mirchilaal
